Raja Raghuvanshi Murder Case: कोर्ट ने सोनम और उसके साथियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Raja Raghuvanshi Murder Case
ANI
अंकित सिंह । Jun 11 2025 8:25PM

यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किए गए सोनम को मंगलवार आधी रात को शिलांग लाया गया। इंदौर से पकड़े गए अन्य आरोपी बुधवार को ट्रांजिट रिमांड पर पहुंचे। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोहरा में अपराध स्थल को फिर से बनाने के लिए आरोपियों की पुलिस हिरासत मांगी थी।

मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने की आरोपी सोनम रघुवंशी को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। शिलांग की जिला एवं सत्र अदालत ने सोनम के चार सहयोगियों को भी आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड मांगी थी। अदालत ने 8 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की।

इसे भी पढ़ें: Meghalaya Honeymoon Murder : क्या सोनम ने कबूला पति राजा रघुवंशी की हत्या का जुर्म? जानें पूरे केस पर पुलिस ने क्या कहा?

यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किए गए सोनम को मंगलवार आधी रात को शिलांग लाया गया। इंदौर से पकड़े गए अन्य आरोपी बुधवार को ट्रांजिट रिमांड पर पहुंचे। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोहरा में अपराध स्थल को फिर से बनाने के लिए आरोपियों की पुलिस हिरासत मांगी थी। उन्होंने कहा कि एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के लिए छह दिन और गाजीपुर से गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति के लिए तीन दिन की रिमांड हासिल की है।

इसे भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder | अपनी मां को सोनम ने दी थी चेतावनी, राजा रघुवंशी से शादी की तो... बेटी की करतूत मां-बाप को पता, भाई ने खोले राज

इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी पत्नी सोनम (24) के साथ हनीमून मनाने मेघालय आये थे और इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके साथियों को राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोहरा में अपराध स्थल पर घटना की कड़ियां जोड़ने और अपराध का दृश्य दोहराने के लिए आरोपियों की पुलिस हिरासत का अनुरोध किया था। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में हनीमून मनाने के दौरान लापता हो गए थे। राजा का शव दो जून को एक खड्ड में मिला था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़