राजन को शक था दाउद के लिए काम कर रहा था जे. डे

[email protected] । Aug 13 2016 10:58AM

आरोप पत्र के मुताबिक, पत्रकार जे. डे की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी एवं गैंगस्टर छोटा राजन ने सोचा था कि वह उसके प्रतिद्वंद्वी दाउद इब्राहिम और आईएसआई के लिए काम कर रहा है।

मुंबई। सीबीआई की ओर से दाखिल आरोप पत्र के मुताबिक, पत्रकार जे. डे की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी एवं गैंगस्टर छोटा राजन ने सोचा था कि वह उसके प्रतिद्वंद्वी दाउद इब्राहिम और आईएसआई के लिए काम कर रहा है। मुंबई के उपनगर पोवई में कथित तौर पर राजन के निर्देश पर 11 जून, 2011 को डे की हत्या कर दी गई थी। सीबीआई के मुताबिक, राजन ने मनोज नाम के एक व्यक्ति को फोन पर बताया कि पत्रकार जिग्ना वोरा (एक सह-आरोपी) ने उसे ‘‘कई बार’’ बताया था कि डे ‘‘गलत चीजें लिख रहा है और अन्य गिरोह के संपर्क में है’’ और वह एक गद्दार है।

राजन की टेलीफोनिक बातचीत की लिखित प्रतिलिपि, सीबीआई द्वारा पिछले सप्ताह एक स्थानीय अदालत में दाखिल आरोप पत्र का हिस्सा हैं। राजन ने आगे कहा कि डे एक अच्छा आदमी नहीं था और वह दाउद और आईएसआई के लिए काम कर रहा था। जिग्ना उसे बताया करती थी कि डे एक ‘देशद्रोही’ है। डे की पत्नी ने सीबीआई को बताया कि हत्या से एक महीने पहले डे बहुत परेशान था। ‘‘एक बार उन्होंने मुझे बताया कि वह मरने जा रहे हैं, लेकिन बीमारी की वजह से नहीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़