कड़ी सुरक्षा के बीच आनंदपाल सिंह के शव का अन्तिम संस्कार हुआ

Rajasthan Gangster Cremated After Clashes, His Body Was Kept In Freezer
[email protected] । Jul 14 2017 10:51AM

16 महीनों तक फरार रहने के बाद गत 24 जून को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के पार्थिव शरीर का गुरुवार को अन्तिम संस्कार उसके पैतृक गांव सावराद में कर दिया गया।

नागौर। पुलिस को चकमा देकर 16 महीनों तक फरार रहने के बाद गत 24 जून को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के पार्थिव शरीर का गुरुवार को अन्तिम संस्कार उसके पैतृक गांव सावराद में कर दिया गया। राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एनआरके रेड्डी ने बताया कि मृतक आनंदपाल सिंह के भतीजे और भांजे ने मुखाग्नि दी। अन्तिम संस्कार के मौके पर मृतक के परिजन और गांव वाले ही थे। उन्होंने बताया कि आनंदपाल सिंह के परिजनों से गुरुवार सुबह से बातचीत की गयी जिसके बाद वे घर में 17 दिन से रखी पार्थिव देह का अन्तिम संस्कार करने को राजी हुए।

उन्होंने बताया कि मृतक आनंदपाल सिंह के परिजनों को मानवाधिकार आयोग की ओर से जारी आदेश दिया गया था जिसमें शव का अगले चौबीस घंटों में अन्तिम संस्कार करने की बात कही गयी थी। उन्होंने कहा कि सावराद में अभी तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि सावराद में लगे कर्फ्यू में गुरुवार को एक घंटे की ढील दी गयी। ढील के दौरान शान्ति रही और अप्रिय वारदात की कोई सूचना नहीं है। नागौर जिला प्रशासन आज स्थिति की समीक्षा कर कर्फ्यू में ढील देने या हटाने का फैसला करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़