मात्र 8 रुपए में पौष्टिक थाली! राजस्थान के अलावा इन जगहों में मिल रहा सस्ता खाना!

Indira Rasoi Yojana
निधि अविनाश । Aug 20 2020 2:39PM

'कोई भी भूखा न साेए' के संकल्प के साथ अशोक गहलोत की सरकार ने 20 अगस्त से शुरू करने की घोषणा की थी। ये योजना प्रदेश के 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों का संचालन करेगी जिसके माध्यम से हर जरूरतमंदों को स्म्मान के साथ बिठाकर भोजन खिलाया जाएगा।

सबको पोष्टिक खाना मिल सके और कोई भी भूखे पेट न सोए इसके लिए राजस्थान सरकार ने 20 अगस्त से इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत लोगों को अब मात्र 8 रूपये में शुद्ध एंव पौष्टिक खाना मिलेगा। इस 8 रूपये की थाली में 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती और अचार दिया जाएगा। बता दें कि ये योजना 'कोई भी भूखा न साेए' के संकल्प के साथ अशोक गहलोत की सरकार ने 20 अगस्त से  शुरू करने की घोषणा की थी। ये योजना प्रदेश के 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों का संचालन करेगी जिसके माध्यम से हर जरूरतमंदों को स्म्मान के साथ बिठाकर भोजन खिलाया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का गठन लाखों युवाओं की मदद का ‘संकल्पित’ कदम: जेपी नड्डा

जानकारी के मुताबिक, ये रसोई प्रदेश के विभिन्न शहरों में जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अस्पताल जैसे जगहों पर स्थापित होगी जिसके जरिए जरूरतमंद केवल 8 रूपये में खाना खाकर अपनी भूख मिटा सकेंगे। इस योजना के तहत सरकार का रोजाना 1.34 लाख और हर साल 4 करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन खिलाने का लक्ष्य है। बता दें कि खाना शुद्ध और अच्छी गुणवत्ता का हो इसका भी पूरा ध्यान सरकार रखेगी। रसोई में सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक थाली मिलगी वहीं शाम को 5 बजे से रात के 8 बजे तक खाना खिलाने का समय निर्धारित किया गया है। साथ ही ये योजना अच्छी तरीके से काम करें इसके लिए इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

जयपुर कलक्टर अंतर सिंह नेहरा के मुताबिक इस योजना को 20 स्थानों पर शुरू किया गया है। इनमें से जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज में 10-10 जगहों पर इस योजना की शुरूआत होगी जिसके जरिए हर कोई जरूरतमंद मात्र 8 रूपये में अपना पेट भर सकेगा। जानकारी के मुताबिक अगर खानें में कोई भी दिक्कत दिखी तो उसकी शिकायत भी दर्ज की जा सकेगी। इन खानों की गुणवत्ता की जांच बकायदा बकौल नेहरा जिला स्तरीय समिति करेगी। कोरोना महामारी के दौरान साफ-सफाई र बचाव के लिए नियमों का सख्त पालन भी करेगी।  

इससे पहले भी कई राज्यों में हुआ है ऐसा...

 साल 2013 में तमिलनाडु में अम्मा कैंटीन योजना को लागू किया गया, जहां मात्र 3 रूपय में रोटी  र दाल फ्री दी जाती है। साथ ही इस योजना में साउथ इंडियन खाने की भी व्यवस्था की गयी है। 

राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई काफी फेमस मानी जाती है, यहां 5 रूपये में नाश्ता और 8 रूपये में खाने का प्लेट मिलता है।

ओडिशा में 30 जिलों के 111 केंद्रों पर 5 रूपये का खाने की सुविधा है। 

साल 2016 में चंद्र बाबू नायडू ने NTR अन्ना कैंटीन की शुरूआत की थी। ये .योजना केवल उन सरकारी कर्मचारियों के लिए बनी है जो हैदराबाद से नई राजधानी अमरवती गए हैं।

वहीं साल 2014 से तेलंगाना के 50 जगहों पर  5 रूपये में खाना जरूरतमंदों के लिए परोसा जाता है।

दिल्ली में जनवरी 2017 में आम आदमी कैंटीन की शुरुआत की गयी है, यहां केवल 10 रूपये में खाना मिलता है। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के द्वारा 49 जिलों में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की शुरूआत की गई है, यहां केलव 5 रूपये में खाना मिलता है।

योगी सरकार ने भी नाश्ता 3 रुपये और भोजन 5 रुपये में जरूतमंदों के लिए योजना की शुरूआत की है। अन्नपूर्णा भोजनालय यूपी के सभी नगर निगमों में खोले गए है। इसमें नाश्ते में दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकोड़ा होगा तो खाने में रोटी, मौसम की हरी सब्जियां, अरहर की दाल और चावल मिलेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़