राजस्थान के राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी

Rajasthan Governor
ANI

राज्यपाल के सड़क मार्ग से रवाना होने के कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर उड़ान भरने लगा तो उसमें तकनीकी खामी आ गई जिसके बाद हेलीकॉप्टर को तुरंत नीचे सुरक्षित उतार गया। चालक दल ने खामी की जांच की।

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को पाली छोड़ने गए हेलीकॉप्टर में बाद में तकनीकी खराबी आ गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पाली के जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि राज्यपाल एक कार्यक्रम के लिए हेलीकॉप्टर से पाली पहुंचे थे और पाली पहुंचने के बाद राज्यपाल तय कार्यक्रम के अनुसार सड़क मार्ग से कार्यक्रमस्थल के लिए रवाना हो गए।

राज्यपाल के सड़क मार्ग से रवाना होने के कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर उड़ान भरने लगा तो उसमें तकनीकी खामी आ गई जिसके बाद हेलीकॉप्टर को तुरंत नीचे सुरक्षित उतार गया। चालक दल ने खामी की जांच की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़