यूक्रेन से लौटने वाले राजस्थान के छात्र का पूरा खर्चा उठाएगी गहलोत सरकार

ashok gehlot
यूक्रेन से लौटने वाले नागरिकों के टिकट का खर्च राजस्थान सरकार उठाएगी।सरकार इस राशि का पुनर्भरण (रिंबरसमेंट) करेगी। गहलोत ने ट्वीट किया कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के दौरान विदेश मंत्रालय के परामर्श के बाद निजी खर्च से वतन वापस आने वाले राजस्थान के लोगों के टिकट की राशि का पुनर्भरण किया जाएगा।

जयपुर।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि संकटग्रस्त यूक्रेन से देश लौटने वाले राज्य के नागरिकों के हवाई टिकट का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

इसे भी पढ़ें: योगी की सभाओं में दिख रहा अद्भुत नजारा, इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ 'बाबा का बुलडोजर'

सरकार इस राशि का पुनर्भरण (रिंबरसमेंट) करेगी। गहलोत ने ट्वीट किया कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के दौरान विदेश मंत्रालय के परामर्श के बाद निजी खर्च से वतन वापस आने वाले राजस्थान के लोगों के टिकट की राशि का पुनर्भरण किया जाएगा। यूक्रेन में ताजा संकट के बाद राजस्थान के लगभग 40 विद्यार्थी वापस आए हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़