राजस्थान पुलिस ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचे भी हुए बरामद

Lawrence Bishnoi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि धौलपुर जिला पुलिस को दिहौली थाना क्षेत्र के बीहड़ में ढौडि का पुरा इलाके में दो सशस्त्र बदमाशों की सूचना पर पुलिस दल ने छापा मारकर संदीप जाट एवं दिनेश यादव निवासी पटौदी जिला गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया। बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे एवं चार कारतूस बरामद हुए हैं।

धौलपुर। धौलपुर जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार को जिले के दिहौली थाना इलाके से दो सशस्त्र इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या से सुर्खियों में आए कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं। धौलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार हरियाणा के पटौदी इलाके के रहने वाले दोनों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस की ओर से 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित है। 

इसे भी पढ़ें: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, गोलियों की बौछार के 15 मिनट बाद तक जिंदा थे मूसेवाला 

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि धौलपुर जिला पुलिस को दिहौली थाना क्षेत्र के बीहड़ में ढौडि का पुरा इलाके में दो सशस्त्र बदमाशों की सूचना पर पुलिस दल ने छापा मारकर संदीप जाट एवं दिनेश यादव निवासी पटौदी जिला गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं और दोनों ने गुरुग्राम में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद से फरार चल रहे हैं। पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद में पंजाब एवं हरियाणा में पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते दोनों बदमाश पुलिस ने बचने के लिए शरण लेने के इरादे से दिहौली इलाके में आए ‌हैं। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की हत्या और HC की फटकार के बाद पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 424 वीआईपी की सुरक्षा फिर से होगी बहाल 

धौलपुर पुलिस की सक्रियता एवं सतर्कता से गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध तमंचे एवं चार कारतूस बरामद किए हैं। इन दोनों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस की ओर से 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित है। धौलपुर जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए दोनों इनामी बदमाशों से पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या समेत अवैध हथियार एवं अन्य आपराधिक मामलों में पूछताछ की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़