राजस्थान पुलिस ने वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

Rajasthan police
ANI

संयुक्त टीम पिछले तीन दिन से बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में कमलेश पर नजर रख रही थीं। आखिरकार उसने पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर के सांकड़ थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया।

राजस्थान पुलिस ने राज्य में नशीली दवाओं का नेटवर्क संचालन करने वाले एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह गिरफ्तारी रविवार सुबह आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और मादक पदार्थ निरोधक कार्यबल (एएनटीएफ) के संयुक्त अभियान के दौरान हुई।

एटीएस के महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी आरोपी कमलेश कई राज्यों में विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित था। मादक पदार्थों की तस्करी में उसकी संलिप्तता के कारण वह एटीएस के रडार पर था।

उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम पिछले तीन दिन से बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में कमलेश पर नजर रख रही थीं। आखिरकार उसने पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर के सांकड़ थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया। कुमार ने बताया कि कमलेश पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। कार्रवाई के दौरान टीम ने कमलेश के पास से एक लाख रुपये से अधिक बरामद किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़