राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर से आईएसआई एजेंट को पकड़ा

[email protected] । Aug 19 2016 5:05PM

राजस्थान पुलिस ने भारत पाक सीमावर्ती जैसलमेर जिले से गुरुवार को एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक नंदू महाराज के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है।

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने भारत पाक सीमावर्ती जैसलमेर जिले से गुरुवार को एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक नंदू महाराज के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है और वह वीजा पर कई बार भारत आ चुका है। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'नंदू महाराज को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है, वीजा लेकर वह कई बार भारत आ चुका है और आईएसआई के एजेंट के रूप में काम करता था। भारत में लोगों को रूपयों का लालच देकर वह सूचनाएं एकत्रित कर पाकिस्तान भेजता था। पुलिस को लम्बे समय से नंदू महाराज की तलाश थी। पिछले दिनों उसके आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे दबोचा।

इधर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तचर) यूआर साहू ने बताया कि नंदू महाराज के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट और वीजा है। नंदू महाराज को प्रतिबंधित स्थान से पकड़ा गया जहां बिना अनुमति प्रवेश वर्जित है। साहू ने बताया कि पाक जासूस के सीमावर्ती इलाकों में मददगार की तलाश की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़