राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर से आईएसआई एजेंट को पकड़ा

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने भारत पाक सीमावर्ती जैसलमेर जिले से गुरुवार को एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक नंदू महाराज के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है और वह वीजा पर कई बार भारत आ चुका है। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'नंदू महाराज को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है, वीजा लेकर वह कई बार भारत आ चुका है और आईएसआई के एजेंट के रूप में काम करता था। भारत में लोगों को रूपयों का लालच देकर वह सूचनाएं एकत्रित कर पाकिस्तान भेजता था। पुलिस को लम्बे समय से नंदू महाराज की तलाश थी। पिछले दिनों उसके आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे दबोचा।
इधर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तचर) यूआर साहू ने बताया कि नंदू महाराज के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट और वीजा है। नंदू महाराज को प्रतिबंधित स्थान से पकड़ा गया जहां बिना अनुमति प्रवेश वर्जित है। साहू ने बताया कि पाक जासूस के सीमावर्ती इलाकों में मददगार की तलाश की जा रही है।
अन्य न्यूज़