Rajasthan: जैसलमेर जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

motorcycle accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons

मृतकों की पहचान जसाराम (55) और भागूराम (40) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को निजी गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाया गया।

राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ इलाके में शनिवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब सुल्ताना की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल मोड़ पर अनियंत्रित होकर फिसल गई।

मृतकों की पहचान जसाराम (55) और भागूराम (40) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को निजी गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि जसाराम की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई जबकि भागूराम ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी है और कहा है कि उनके आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़