जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन बोले, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक बार फिर आसमान की बुलंदियों पर पहुंचेगा

Rajiv Ranjan

बिहार विकसित राज्य बने, इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार सुनिश्चित करेगी। प्रसाद ने नवगठित मंत्रिपरिषद के गठन में क्षेत्र, सामाजिक समीकरण एवं अनुभव को प्राथमिकता दिए जाने का स्वागत किया।

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राज्य की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए अपना आशीर्वाद दिया है।

इसे भी पढ़ें: चिराग का नीतीश पर तंज, उम्मीद है, आप NDA के मुख्यमंत्री बने रहेंगे

प्रसाद ने कहा कि 2020 से 2025 के लिए मिले इस जनादेश का मर्म स्पष्ट है कि जनता राज्य की विकासयात्रा को जारी रखना चाहती है। अब बिहार विकसित राज्य बने, इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार सुनिश्चित करेगी। प्रसाद ने नवगठित मंत्रिपरिषद के गठन में क्षेत्र, सामाजिक समीकरण एवं अनुभव को प्राथमिकता दिए जाने का स्वागत किया। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़