राजनाथ सिंह ने दी जानकारी, रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा, लखनऊ के पास 200 एकड़ का प्राइवेट यूनिवर्सिटी कैंपस

Rajnath Singh
अभिनय आकाश । Apr 4 2022 6:54PM

राजनाथ सिंह ने इसके साथ ही कहा कि पंजाब की एक बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी जल्द ही लखनऊ के पास अपना 200 एकड़ का कैंपस खोलने जा रही है। सैद्धांतिक सहमति इस यूनिवर्सिटी के लिए दी जा चुकी है। जमीन की तलाश जारी है और जल्द ही देश के इस बड़े प्राइवेट यूनिवर्सिटी का एक कैंपस लखनऊ में होगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि पहले विश्व में भारत के प्रति धारणा कमजोर थी, लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं।भारत अब अगर अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर कुछ बोलता है तो सारी दुनिया कान खोल कर उसकी बात सुनती है और गंभीरता से विचार करती है। रक्षा मंत्री ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत की स्थिति की कई देशों के साथ-साथ विपक्षी दलों ने भी प्रशंसा की है। इसी दौरान पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय जल्द ही 109 और ऐसे रक्षा उत्पादों की सूची तैयार कर रहा है जिसकी खरदी अब विदेशओं से नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी मामला: कमेटी ने SC को सौंपी रिपोर्ट, किया ये बड़ा दावा, जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा गया

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के क्रम में पहले से 200 से अधिक रक्षा उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। राजनाथ सिंह ने इसके साथ ही कहा कि पंजाब की एक बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी जल्द ही लखनऊ के पास अपना 200 एकड़ का कैंपस खोलने जा रही है। सैद्धांतिक सहमति इस यूनिवर्सिटी के लिए दी जा चुकी है। जमीन की तलाश जारी है और जल्द ही देश के इस बड़े प्राइवेट यूनिवर्सिटी का एक कैंपस लखनऊ में होगा।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़