बिना सरकारी सहयोग के बनेगा राम मंदिर: नृत्य गोपाल दास

ram-temple-to-be-built-without-government-support-says-nritya-gopal-das
[email protected] । Feb 26 2020 8:54AM

नृत्य गोपाल दास ने कहा कि जो भक्तजन चाहें, वे दान दे सकते हैं लेकिन सरकार से इस कार्य में कोई आर्थिक सहयोग पाने की कामना नहीं है। वह इन दिनों एक धार्मिक कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए हुए हैं और 27 फरवरी तक रहेंगे।

मथुरा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नव मनोनीत अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा है कि अयोध्या में विश्व के सबसे भव्य एवं दिव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण जल्द शुरु हो जाएगा और वह भी किसी भी प्रकार के सरकारी सहयोग के बिना।  उन्होंने कहा कि जो भक्तजन चाहें, वे दान दे सकते हैं लेकिन सरकार से इस कार्य में कोई आर्थिक सहयोग पाने की कामना नहीं है। वह इन दिनों एक धार्मिक कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए हुए हैं और 27 फरवरी तक रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: मंदिर का निर्माण विहिप एवं रामजन्मभूमि न्याय के मॉडल के अनुरूप ही हो: चंपत राय

गौरतलब है कि अयोध्या स्थित मणिराम छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास मूलतः मथुरा के बरसाना क्षेत्र के करहैला गांव के निवासी हैं। उन्होंने कहा, ‘भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए सरकार से चंदा नहीं लिया जाएगा। अगर भक्तजन सहयोग देना चाहते हैं, तो वो दे सकते हैं। श्रीराम मंदिर निर्माण की तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़