रमेश बिधुड़ी होंगे बीजेपी के सीएम उम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल का दावा, दे दिया बड़ा चैलेंज

Arvind Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Jan 11 2025 4:38PM

केजरीवाल ने कहा कि उनके नाम की आधिकारिक घोषणा के बाद दिल्ली की जनता के सामने बीजेपी और आप के सीएम उम्मीदवारों के बीच बहस होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप सांसद संजय सिंह ने जो खुलासे किए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा के सूत्रों ने उन्हें बताया है कि आने वाले एक या दो दिनों में रमेश बिधूड़ी के नाम की आधिकारिक घोषणा भाजपा के सीएम चेहरे के रूप में की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम चेहरा बनने पर बधाई देता हूं। रमेश बिधूड़ी को बताना चाहिए कि उन्होंने सांसद रहते हुए दिल्ली के विकास के लिए क्या किया। दिल्ली के लिए उनका दृष्टिकोण क्या है?

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले मुश्किल में AAP विधायक महेंद्र गोयल, पुलिस ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

केजरीवाल ने कहा कि उनके नाम की आधिकारिक घोषणा के बाद दिल्ली की जनता के सामने बीजेपी और आप के सीएम उम्मीदवारों के बीच बहस होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप सांसद संजय सिंह ने जो खुलासे किए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि नई वोट बनाने के लिए दिसंबर और जनवरी महीने में कैबिनेट मंत्रियों और 'गाली-गलैज' पार्टी के सांसदों के आवासों से आवेदन दाखिल किए गए थे। बीजेपी ने उन्होंने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और वे चुनाव नहीं लड़ते, वे केवल बेईमानी करते हैं।

इसे भी पढ़ें: 'पाठशाला के बदले बनी मधुशाला, झाड़ू से दारू पर आ गए', केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर का वार

म आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह अपने नेताओं के आवासीय पतों से बड़ी संख्या में फर्जी मतदाता पंजीकरण आवेदन जमा करके निर्वाचन आयोग को धोखा देने का प्रयास कर रही है। ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि छोटी सी दुकान और बेसमेंट से दर्जनों मतदाता पंजीकरण आवेदन दाखिल किए गए हैं। उन्होंने भाजपा पर अपने नेताओं के आवासीय पतों का उपयोग करके कई नये मतदाता पंजीकरण आवेदन जमा करने का भी आरोप लगाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़