भोपाल गुफा मंदिर के नए महंत होंगे रामप्रियदास, महामंडलेश्वर स्वामी माधवाचार्य की अध्यक्षता में लिया यह फैसला

Bhopal cave temple
सुयश भट्ट । Jun 7 2021 6:57PM

मंदिर के महंत के लिए लंबे समय से बैठकों का आयोजन किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक कोरोना के चलते इस फैसले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था। मंदिर के महंत चंद्रमादास त्यागी के कोरोना से हुए निधन के बाद ये पद खाली हो गया था।

भोपाल। राजधानी भोपाल में गुफा मंदिर के नए महंत को लेकर जो संशय था वे अब खत्म हो गया। मंदिर के मुख्य महन्त अब रामप्रवेश दास जी (वृंदावन वाले) होंगे। हालांकि कार्यकारणी महंत के रूप में भोपाल का प्रभार विमलदास संभालेगे।

इसे भी पढ़ें: जूडा ने की अपनी हड़ताल खत्म करने की घोषणा, आदेश प्राप्त होने के बाद लौटेंगे अपने काम पर

बता दें कि मंदिर के महंत के लिए लंबे समय से बैठकों का आयोजन किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक कोरोना के चलते इस फैसले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था। मंदिर के महंत चंद्रमादास त्यागी के कोरोना से हुए निधन के बाद ये पद खाली हो गया था। जिसके बाद से ही महन्त का चुनाव नहीं हो पा रहा था। जिसके लिए गुफा मंदिर के नए महंत का चयन करने रामानंदसागर डाकोर पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी माधवाचार्य को मुम्बई से बुलाया गया था जिनकी अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया हैं।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें, भाजपा नेता ने बताया बकवास

इस फैसले के साथ ही रामानंदसागर डाकोर पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी माधवाचार्य ने रामप्रवेश दास का नाम रामप्रियदास और कार्यकारणी महंत विमालदास जी का नाम महन्त विजयदास कर दिया गया है। वहीं गुफा मंदिर में महंत पद को लेकर विभिन्न हिंदू संगठन के पदाधिकारी और ट्रस्ट के लोगों के साथ यह बैठक संपन्न हुई है। पहले माधवाचार्य ने हिंदू संगठनों के बाद ट्रस्ट से जुड़े लोगों से चर्चा की थी जिसका फैसला रविवार (6 जून) को लिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़