राव ने मस्जिद गिराने की साजिश नहीं रची थी: रमेश

[email protected] । Apr 13 2016 10:34AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसको लेकर व्यथा प्रकट की है कि ‘99.9 फीसदी कांग्रेस जनों का मानना है कि राव ने बाबरी मस्जिद को गिराए जाने की साजिश रची।''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत नरसिंह राव की तारीफ करते हुए उनको राजनीति का ‘चाणक्य’ करार दिया है और इसको लेकर व्यथा प्रकट की कि ‘99.9 फीसदी कांग्रेस जनों का मानना है कि राव ने बाबरी मस्जिद को गिराए जाने की साजिश रची।’ साल 1991 के आर्थिक सुधारों का श्रेय राव को देते हुए रमेश ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तत्कालीन प्रधानमंत्री के संरक्षण के बगैर सुधार पर बहुत कुछ नहीं कर सकते थे। राव सरकार में मनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे।

राव को लेकर कांग्रेस की ‘समस्या’ के बारे में बात करते हुए रमेश ने कहा, ‘‘99.9 फीसदी कांग्रेस जन मानते हैं कि नरसिंह राव ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने की साजिश रची और इसे गिराने के लिए रास्ता तैयार किया।’’ रमेश ने कहा कि वह इस साजिश वाली बात पर यकीन नहीं करते कि राव यह चाहते थे कि मस्जिद गिर जाए।

अपनी पुस्तक ‘टू द ब्रिंक एंड बैक ऑन’ पर आधारित एक कार्यक्रम में रमेश ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने आरएसएस से निपटने की अपनी क्षमता का बहुत अधिक आकलन कर लिया था।’’ सुधार के मुद्दे पर रमेश ने कहा, ‘‘डॉक्टर मनमोहन सिंह को 1991 के आर्थिक सुधारों का सही ढंग से श्रेय दिया गया लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव को सुधारों के राजनीतिक प्रबंधन का श्रेय नहीं मिला।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़