युवती को जान से मारने की धमकी देकर जंगल में दुष्कर्म

Rape in the jungle
प्रतिरूप फोटो
मनीष सोनी । May 15 2021 8:50PM

ग्राम भण्डावद निवासी 21 वर्षीय युवती ने बताया कि 12 मई को ग्राम महराजपुरा थाना जीरापुर निवासी कैलाश (25) पुत्र कंवरलाल दांगी और भगवानसिंह (22) पुत्र मोतीलाल दांगी निवासी बटावदी थाना जीरापुर जबरन बाइक से भण्डावद के जंगल में ले गए, जहां जान से मारने की धमकी देते हुए कैलाश ने खोटा काम किया।

राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती  के साथ ग्राम भण्डावद के जंगल में जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने शनिवार को पीड़िता की शिकायत पर  सहयोगी सहित दो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

इसे भी पढ़ें: भिण्ड जिले में हेड कांस्टेबल के बेटे ने मारी खुद को गोली, मौके पर ही मौत

पुलिस के अनुसार ग्राम भण्डावद निवासी 21 वर्षीय युवती ने बताया कि 12 मई को ग्राम महराजपुरा थाना जीरापुर निवासी कैलाश (25) पुत्र कंवरलाल दांगी और भगवानसिंह (22) पुत्र मोतीलाल दांगी निवासी बटावदी थाना जीरापुर जबरन बाइक से भण्डावद के जंगल में ले गए, जहां जान से मारने की धमकी देते हुए कैलाश ने खोटा काम किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 376, 376(डी), 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है ।

All the updates here:

अन्य न्यूज़