पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए राशन डिपुओं पर राशन वितरण पर 20 फरवरी तक रोक

D C Hoshiarpur

विधान सभा चुनाव के मद्देनजर प्राप्त शिकायतों से यह चिंता जताई जा रही थी कि कुछ राजनीतिक नेता सरकारी राशन के वितरण के दौरान मौजूद होकर चुनाव का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं। जिसके कारण चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जिले के सभी डिपो पर राशन वितरण तत्काल बंद कर दिया गया है

होशियारपुर   जिला निर्वाचन अधिकारी होशियारपुर श्रीमती अपनीत रियात ने जिले में निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। श्रीमती रियात ने कहा कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर प्राप्त शिकायतों से यह चिंता जताई जा रही थी कि कुछ राजनीतिक नेता सरकारी राशन के वितरण के दौरान मौजूद होकर चुनाव का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं। जिसके कारण चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जिले के सभी डिपो पर राशन वितरण तत्काल बंद कर दिया गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और राशन डिपो को निर्देशित करते हुए कि 20 फरवरी तक राशन वितरण न करें।

 

उन्होंने जिले के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से भी कहा कि इस दौरान पूरी सतर्कता बरतें, ताकि कोई भी राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश न कर सके। उन्होने कहा कि 21 फरवरी से पुनः राशन वितरण किया जा सकेगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श चुनाव संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़