आतंकवाद को लेकर रविशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान को धोया, कह दी यह बड़ी बात

Ravi Shankar Prasad
ANI
अंकित सिंह । Jun 10 2025 4:29PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने पारंपरिक युद्ध (पाकिस्तान के साथ) लड़े हैं, लेकिन हम कभी भी आक्रामक नहीं रहे। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ नहीं हैं। भारत की सभी सरकारों ने पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखने की कोशिश की है।

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कई यूरोपीय देशों की कूटनीतिक यात्रा के बाद रविवार को भारत लौट आया। वहीं, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम अपना पक्ष रखने के लिए विदेशी देशों में गए, प्रवासी भारतीयों से भी मिले। हमने विभिन्न देशों में वक्ताओं, सांसदों, विदेश मंत्रियों और उप विदेश मंत्रियों से मुलाकात की। खास तौर पर यूके में हुई मुलाकातें उल्लेखनीय रहीं, जहां हमने हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्यों प्रीति पटेल, कंजरवेटिव पार्टी के भारत समूह और लेबर पार्टी तथा थिंक टैंक से मुलाकात की। कोपेनहेगन में हमने कुछ पाकिस्तानी लोगों का विरोध प्रदर्शन देखा। लेकिन जल्द ही विरोध खत्म हो गया।

इसे भी पढ़ें: भारत लौटे सर्वदलीय शिष्टमंडलों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, डिनर के दौरान होगी खास चर्चा

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने पारंपरिक युद्ध (पाकिस्तान के साथ) लड़े हैं, लेकिन हम कभी भी आक्रामक नहीं रहे। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ नहीं हैं। भारत की सभी सरकारों ने पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि दुनिया को यह समझने की जरूरत है कि पाकिस्तान एक सैन्य-जनरल गठजोड़ की गिरफ्त में है जिसका गंदा काम आतंकवादियों और आतंकवादी शिविरों द्वारा किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: कभी नहीं सोचा था पार्टी में दरार आएगी, NCP के स्थापना दिवस पर बोले शरद पवार

इससे पहले आगमन पर मीडिया से बात करते हुए प्रसाद ने कहा, "भारत वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमारे प्रतिनिधिमंडल ने फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्लैंड, ब्रुसेल्स और जर्मनी का दौरा किया। हमने संसद, थिंक-टैंक और भारतीय समुदाय के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर विदेशी देशों में बहुत गुस्सा है और सभी देशों ने इसकी निंदा की है। हम यूरोपीय संसद भी गए। भारतीय समुदाय हमसे मिलकर बहुत उत्साहित था। भारत और यूरोप के बीच एक नया रिश्ता स्थापित होने जा रहा है। यह एक बहुत ही संतोषजनक यात्रा थी...।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़