आम चुनाव में नीतीश के साथ काम करने को तैयार: दिग्विजय

[email protected] । Apr 13 2016 5:46PM

नीतीश के आह्वान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर जदयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

हैदराबाद। वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए पार्टियों के बीच ‘सबसे बड़ी संभावित एकता’ के नीतीश कुमार के आह्वान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर जदयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश के साथ काम करने को तैयार है, सिंह ने कहा, 'नि:संदेह हां।’’

नीतीश कुमार ने 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस और वामदल सहित पार्टियों के बीच ‘सबसे बड़ी संभावित एकता’ का आह्वान सोमवार को किया था। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा, 'हम चाहते हैं कि यह देश धर्मनिरपेक्ष रहे, पूरी आबादी के लिए एक तरह का जवाबदेह और जिम्मेदार रहे न कि केवल एक वर्ग के लिए हो। इसलिए, मैं समझता हूं कि हम उन सभी के साथ काम करने को तैयार हैं जो इस देश में एकता चाहते हैं, जो भारतीय संविधान में विश्वास रखते हैं और जिनकी राजनीति समावेशी हो न कि विशेष वर्ग के लिए हो।’’

सिंह ने कहा कि कांग्रेस की शुरुआत से ही भाजपा से लड़ाई रही है। उन्होंने कहा, 'हमें बहुत खुशी है कि कभी भाजपा के साथ सत्ता में साझीदार रहे नीतीश कुमार को अब यह एहसास हो गया है। हमें बहुत प्रसन्नता है कि अंतत: सभी राजनीतिक दल करीब आ रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस के इस रुख को स्वीकार कर लिया है कि हमारा भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों से कोई लेनादेना नहीं है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़