सिद्धू ने दिखाए बगावती तेवर, ट्वीट कर कहा- जवाब देने का हक़, मैंने वक्त को दे रखा है

navjot singh sidhu
ANI
अंकित सिंह । May 4 2022 1:49PM

सोनिया को लिखे पत्र में चौधरी ने खुद को पार्टी से बड़ा समझने के लिये सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी।

पंजाब में चुनावी हार के बाद भी कांग्रेस में तकरार लगातार जारी है। पूर्व पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर राजनीतिक हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। इन सब के बीच खबर यह है कि कांग्रेस की अनुशासन समिति नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ बड़ी और कड़ी कार्रवाई कर सकती है। दरअसल कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के पास नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ शिकायत भेजी थी। अब इसी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ही अंदाज में ट्वीट किया। सिद्धू ने ट्वीट किया, अपने ख़िलाफ़ बातें मैं अक्सर खामोशी से सुनता हूँ . . . . .जवाब देने का हक़, मैंने वक्त को दे रखा है . . .।

हालांकि सिद्धू ने अपने ट्वीट में कही गई बातों का कोई संदर्भ तो नहीं दिया, लेकिन इसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजी गई चौधरी की चिट्ठी पर प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है। सोनिया को लिखे पत्र में चौधरी ने खुद को पार्टी से बड़ा समझने के लिये सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पार्टी लाइन से अलग चल रहे हैं। यही कारण है कि कांग्रेस के कई नेता उनसे खफा हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं। दावा यह भी किया जा रहा है कि हरीश चौधरी हाल में ही नवजोत सिंह सिद्धू के उस ट्वीट को लेकर भी खफा है जिसमें उन्होंने प्रशांत किशोर के साथ एक तस्वीर साझा की थी। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धू पर एक्शन लेगी कांग्रेस! पंजाब प्रभारी ने सोनिया को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग की

अपने पत्र में हरीश चौधरी ने लिखा कि पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी विरोधी स्टैंड को लेकर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। नवंबर से लेकर अब तक पंजाब में पार्टी इंचार्ज होने के कारण मैं इस बात को कह सकता हूं कि सिद्धू लगातार पार्टी के फैसले पर सवाल उठाते रहे हैं। 23 अप्रैल के पत्र में चौधरी ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग की तरफ से सिद्धू की वर्तमान गतिविधियों के बारे में एक विस्तृत नोट भी भेजा था। चौधरी ने पत्र में उल्लेख किया था कि सिद्धू ने पिछली कांग्रेस सरकार की लगातार आलोचना की जबकि उनसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़