मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली की संजय बस्ती में ‘कूड़े से आजादी’ अभियान में शामिल हुईं

Rekha Gupta
ANI
Renu Tiwari । Aug 5 2025 10:57AM

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तिमारपुर इलाके में जारी स्वच्छता अभियान ‘कूड़े से आजादी’ में मंगलवार को हिस्सा लिया और निवासियों से अपने आसपास के इलाकों को साफ रखने की सामूहिक जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तिमारपुर इलाके में जारी स्वच्छता अभियान ‘कूड़े से आजादी’ में मंगलवार को हिस्सा लिया और निवासियों से अपने आसपास के इलाकों को साफ रखने की सामूहिक जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया। यह कार्यक्रम संजय बस्ती में आयोजित किया गया था। स्थानीय विधायक सूर्य प्रकाश खत्री के साथ मौजूद गुप्ता ने कहा कि समूची दिल्ली के जनप्रतिनिधि अपने-अपने इलाकों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session | NDA की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज सुबह मुझे एक वीडियो देखने को मिला जिसमें दिल्ली में एक छोटा लड़का बस अड्डे की सफाई करता दिख रहा है। ऐसी जागरूकता देखकर बहुत खुशी हुई। अगर हर नागरिक दिल्ली की सफाई को अपनी जिम्मेदारी समझने लगे, तो शहर को वास्तव में साफ होने से कोई नहीं रोक सकता।’’

इसे भी पढ़ें: Shibu Soren Funeral | शिबू सोरेन का उनके पैतृक गांव नेमरा में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

उन्होंने जेजे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया, इलाके में डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) फ्लैटों की स्थिति की समीक्षा की और निवासियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को आवश्यक विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। ‘कूड़े से आजादी’ का अभियान महीने भर जारी रहेगा। अभियान एक अगस्त को शुरू किया गया था। दिल्ली में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार के वास्ते सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए समूची राष्ट्रीय राजधानी में यह अभियान चलाया जा रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़