दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपये? Rekha Gupta से पूछा गया सवाल, AAP ने नयी सीएम पर साधा निशाना

Rekha Gupta
X
एकता । Feb 23 2025 6:35PM

दिल्ली में पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाना है। योजना को लागू करने की तैयारी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, '(पिछली) सरकार हमें किस स्थिति में छोड़ गई है। जब हम मौजूदा सरकार की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठे, तो हमने पाया कि सरकारी खजाना खाली है।'

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र से पहले प्रदेश पार्टी कार्यालय में अन्य भाजपा विधायकों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार पर भाजपा सरकार के लिए सरकारी खजाना खाली छोड़ने का आरोप लगाया। दिल्ली की सीएम ने यह जवाब भाजपा द्वारा महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाने से जुड़े सवाल पर दिया।

दिल्ली सीएम ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के कार्यान्वयन पर अधिकारियों के साथ कई बैठकें हुई हैं, जिसके तहत दिल्ली में पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाना है। योजना को लागू करने की तैयारी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, '(पिछली) सरकार हमें किस स्थिति में छोड़ गई है। जब हम मौजूदा सरकार की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठे, तो हमने पाया कि सरकारी खजाना खाली है।' लेकिन गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इस योजना को निश्चित रूप से विस्तृत योजना के साथ लागू किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: पंजाबी अभिनेत्री Sonia Mann आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं, जानें उनके बारे में

रेखा गुप्ता पर आप का पलटवार

रेखा गुप्ता के बयान पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि दिल्लीवालों से किए वादों को पूरा करने के बजाय भाजपा ने 'बहाना बनाओ मुहिम' शुरू कर दी है। दिल्ली सीएम का वीडियो साझा करते हुए पार्टी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर लिखा, 'पहले BJP सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को ₹2,500/महीना देने से मना कर, उन्हें धोखा दिया। अब जब महिलाओं को ₹2500 के वादे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सवाल पूछा गया तो वो अनर्गल बहाने बना रही हैं। महिलाओं को ठगकर मोदी और भाजपा ने ये साबित कर दिया कि वो इस देश के सबसे बड़े झूठे हैं।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़