बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत, पुनर्वास कार्य जारी: येदियुरप्पा

relief-rehabilitation-work-in-flood-affected-areas-says-yeddyurappa
[email protected] । Oct 26 2019 4:01PM

येदियुरप्पा ने कहा कि क्षतिगस्त मकानों के लिये पांच लाख रुपये में से एक लाख रुपये पहले ही जारी की जा चुकी है और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिये एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गयी है।

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य जोरशोर से चल रहा है और पैसों की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने हुबली में पत्रकारों से कहा कि उनका प्रशासन बाढ़ पीड़ितों से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में अयोग्य घोषित विधायकों की याचिका पर पूरी हुई सुनवाई

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘बाढ़ के चलते लोगों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले की ही तरह उन्हें राहत मुहैया करायी जायेगी। मैंने जिला उपायुक्तों को बाढ़ पीड़ितों को सहायता मुहैया करने का निर्देश दिया है। इसके लिये राशि जारी कर दी गई है।’’ येदियुरप्पा ने कहा कि कोष की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने अगस्त में बाढ़ के दौरान सरकार द्वारा शुरू किये गये राहत उपायों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिये पांच लाख रुपये और तत्काल राहत के तौर पर 10,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए कर्नाटक में लाभदायक: BS येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने कहा कि क्षतिगस्त मकानों के लिये पांच लाख रुपये में से एक लाख रुपये पहले ही जारी की जा चुकी है और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिये एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गयी है। उन्होंने कहा कि इसके लिये 1,200 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। वहीं, इस हफ्ते राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी तथा बुधवार तक 10,038 मकानों को नुकसान पहुंचा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़