डीके शिवकुमार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने ED को फटकार लगाते हुए खारिज की याचिका

relief-to-dk-shivakumar-supreme-court-dismisses-ed-s-plea
अभिनय आकाश । Nov 15 2019 11:49AM

धन शोधन मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार को जमानत देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय की याचिका खारिज कर दी।

उच्चतम न्यायालय ने धन शोधन मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार को जमानत देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय की याचिका खारिज कर दी। सुनवाई के दौरान जस्टिस नरीमन ने ईडी को फटकार भी लगाई। जस्टिस नरीमन ने ईडी से कहा कि अपने अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को पढ़ने के लिए कहें। हमारे फैसलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। 

बता दें कि 23 अक्तूबर को दिल्ली उच्च अदालत ने 25 लाख रुपये के निजी मुचलके पर शिवकुमार को मनी लांड्रिंग मामले में जमानत दी थी। वह 25 अक्तूबर तक प्रवर्तन निदेशालय की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद थे। इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़