भारत में कोविड से बेहताशा मौत होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट 'विशुद्ध काल्पनिक': सरकार

Covid Deaths

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा कि अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ने जनवरी 2022 में अपनी एक खबर में कोविड-19 से मौत के आधिकारिक आंकडों से कहीं अधिक मौत होने का अनुमान लगाया है।

नयी दिल्ली| केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका की यह दावा करने वाली खबर ‘विशुद्ध काल्पनिक’’ है कि भारत में कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या आधिकारिक आंकडों से कहीं अधिक हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा कि अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ने जनवरी 2022 में अपनी एक खबर में कोविड-19 से मौत के आधिकारिक आंकडों से कहीं अधिक मौत होने का अनुमान लगाया है।

उन्होंने कहा,‘‘ रिपोर्ट विशुद्ध काल्पनिक है जिसमें अतिरिक्त मौतें होने के अनुमानों की गणना के लिए गैर-मान्य तरीके का इस्तेमाल किया गया था और इसमें वैज्ञानिक आंकडोंकी समीक्षा भी नहीं थी।’’

मंत्री ने कहा कि ‘प्रोजेक्ट: जीवन रक्षा’ द्वारा अक्टूबर 2021में जारी एक रिपोर्ट में भी इसी प्रकार की खामियां थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़