सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से पिछड़ों को आरक्षण का फैसला स्वागत योग्य: शिवप्रताप

reservation-decision-for-financially-backward-in-general-category-welcome-says-shiv-pratap-shukla
[email protected] । Jan 7 2019 5:29PM

आरक्षण मामले में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है। मैं स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा किये गये इस फैसले का स्वागत करता हूं।

नयी दिल्ली। सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने फैसले को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने का स्वागत करते हुये केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि यह देश के जनसामान्य के हित में किया गया फैसला है। शुक्ला ने मंत्रिमंडल के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये संसद परिसर में संवाददाताओं को बताया कि यह प्रसन्नता का विषय है। मैं स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा किये गये इस फैसले का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि देश के सामान्य वर्ग के लोग भी इस फैसले का स्वागत करते हैं। शुक्ल ने कहा ‘मुझे लगता है कि निश्चित रूप से यह फैसला बहुत पहले होना चाहिये था। लोग केवल कहा करते थे लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने इसे करके दिखाया है।’ 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सवर्णों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

इस दौरान हालांकि विपक्षी दलों ने फिलहाल इस फैसले पर प्रतिक्रिया देने से बचते हुये इतना ही कहा कि मंत्रिमंडल के फैसले का अध्ययन करने के बाद ही वह कुछ कह पायेंगे। मंत्रिमंडल के फैसले पर संसद की मंजूरी के लिये इसे मंगलवार को दोनों सदनों में पेश किये जाने की संभावना के सवाल पर सपा के राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव ने कहा, ‘इस बारे में सदन पटल पर प्रस्ताव पेश होने पर इसका अध्ययन करने के बाद ही मैं कुछ कहूंगा। अभी मैं कुछ नहीं कहूंगा।’ आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इंकार करते हुये सिर्फ इतना ही कहा कि फैसले का अध्ययन करने के बाद ही वह इस बारे में कुछ कह सकेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़