लालू प्रसाद के हस्तक्षेप के बाद रामा सिंह का RJD में शामिल होना रुका, रघुवंश प्रसाद को हराकर बने थे सांसद

lalu prasad yadav

बाहुबली से राजनेता बने पूर्व सांसद रामा सिंह के हाल में तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात करने और उनके राजद में शामिल होने की चर्चा से नाराज रघुवंश ने 23 जून को पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के हस्तक्षेप के बाद बाहुबली से राजनेता बने पूर्व सांसद रामा सिंह का राजद में शामिल होना फिलहाल रुक गया है। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। रामा सिंह ने रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के टिकट पर बिहार की वैशाली लोकसभा सीट से 2014 में चुनाव लड़ा था और राजद के संस्थापकों में शामिल रहे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को पराजित कर सांसद बने थे। रामा सिंह के हाल में तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात करने और उनके राजद में शामिल होने की चर्चा से नाराज रघुवंश ने 23 जून को पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। रघुवंश ने जिस दिन राजद के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था उसी दिन पार्टी के पांच विधान परिषद सदस्य पाला बदलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो गए थे। 

इसे भी पढ़ें: RJD को लगा बड़ा झटका, पांच MLC ने पार्टी छोड़ी तो रघुवंश प्रसाद ने उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा 

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने रामा सिंह को पार्टी में शामिल किए जाने को टाले जाने से जुड़े सवाल पर कहा, “ये चुनाव का समय है और राजद के पक्ष में होना कई लोगों के लिए स्वाभाविक पसंद है।” तिवारी ने कहा कि उन्हें कब राजद में शामिल किया जाएगा यह पार्टी हाईकमान के क्षेत्राधिकार में आता है। बिहार में सत्ताधारी जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि “पांच एमएलसी के बाहर निकलने से राजद को गहरा झटका लगा है और विपक्षी पार्टी के पैरों तले जमीन खिसक गयी है। इस दल के निकट भविष्य में अपने कई फैसलों को पलटने पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया जा रहा है जबकि बाहुबली से राजनेता बने जेल में बंद मोहम्मद शाहाबुद्दीन और बलात्कार के एक मामले में सजा काट रहे राज बल्लभ यादव जैसे लोगों से राजद को कोई समस्या नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: लालू प्रसाद पर लगे आरोपों को लेकर बोले तेजस्वी, निजी हमले करने की जगह असल मुद्दों पर दें ध्यान 

भाजपा नेता निखिल आनंद ने राजद और तेजस्वी पर कंफ्यूज्ड (भ्रमित) पार्टी और नेता होने का आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी रघुवंश को दरकिनार कर रामा सिंह को अहमियत दे रहे थे। उन्होंने दावा किया, “रघुवंश ने तेजस्वी को सुपरसीड कर सीधे लालू से बात कर ली और रामा सिंह की राजद में इंट्री पर वीटो लगा दिया। रघुवंश बाबू की बॉल पर तेजस्वी क्लीन बोल्ड हो गए।” निखिल ने आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी के बारे में कहा कि अब उनकी विश्वसनीयता और नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठ गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़