दिल्ली में रोड रेज का मामला आया सामने, स्कूटर से रास्ता रोकने पर डिलीवरी मैन की पीट-पीट कर हत्या

murder death
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 24 2023 3:45PM

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पहचान पंकज ठाकुर के रुप में हुई है जो कि एक दुकान में सहायक का काम करते थे। इसके साथ ही वो दुकान से सामान डिलीवरी भी किया करते थे। वहीं इस घटना को अंजाम देने वालों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

दिल्ली में एक काफी हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली में रोड रेज के एक मामले में दो युवकों ने बेरहमी दिखाते हुए एक डिलीवरी कर्मचारी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर की बताई जा रहा है जहां झगड़े में दो युवकों ने 39 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पहचान पंकज ठाकुर के रुप में हुई है जो कि एक दुकान में सहायक का काम करते थे। इसके साथ ही वो दुकान से सामान डिलीवरी भी किया करते थे। वहीं इस घटना को अंजाम देने वालों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जिनकी पहचान मनीष कुमार (19) और लालचंद (20) के तौर पर हुई है।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घटना 22 अप्रैल की देर रात पुलिस को फोन आया कि शादीपुर गांव के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा है। पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब मृतक पंकज ठाकुर एक दुकान के बाहर खड़े थे। इस दौरान आरोपी कैब से उस दुकान पर किसी काम से पहुंचे। आरोपियों ने पंकज को बाइक हटाने को कहा, जिसे लेकर ठाकुर ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों गुस्साए युवकों ने डिलिवरी बॉय के साथ मारपीट की और उसे पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

अधिकारी के मुताबिक दोनों के बीच पार्किंग की जगह को लेकर बहस हुई। आरोपियों ने मृतक को वहां से जाने को कहा, जब वो मोटरसाइकिल पर बैठा तो आरोपियों ने उसे धक्का मारा और उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में मृतक पंकज काफी गंभीर रुप से घायल हुआ और लहूलुहान हो गया। दोनों आरोपी घायल अवस्था में ही उसे छोड़कर फरार हो गए। वहीं ठाकुर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में एक पर पहले बी दो आपराधिक मामले दर्ज है। वर्तमान में रोड रेज और मौत के मामले में भी पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान भी मिले है। बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार थे मगर पुलिस ने लगातार छापेमारी की और दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़