Jharkhand में कांग्रेस विधायक के खिलाफ छापेमारी के दौरान 35 लाख रुपये नकदी जब्त की गई : ED

ED raid
प्रतिरूप फोटो
ANI

ईडी ने कथित जबरन वसूली, अवैध रेत खनन और भूमि कब्जा से संबंधित मामले में मंगलवार को प्रसाद, साव और अन्य के परिसरों पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापा मारा था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने धनशोधन मामले में जांच के तहत झारखंड में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव तथा अन्य के खिलाफ छापेमारी में करीब 35 लाख रुपये की नकदी और दस्तावेज जब्त किये।

यह मामला झारखंड पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के तहत साव, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ दर्ज की गई 15 प्राथमिकियों पर आधारित है।

ईडी ने कथित जबरन वसूली, अवैध रेत खनन और भूमि कब्जा से संबंधित मामले में मंगलवार को प्रसाद, साव और अन्य के परिसरों पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापा मारा था। प्रसाद झारखंड विधानसभा में बड़कागांव का प्रतिनिधित्व करती हैं। ईडी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि नकदी और दस्तावेज कहां से जब्त किए गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़