आरएसएस ने भी कहा, कथित गोरक्षकों का भंडाफोड़ करें

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 08, 2016 10:45AM
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लोगों से कहा है कि वे गोरक्षा के नाम पर हिंसा फैलाने वाले और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों का ‘भंडाफोड़’ करें।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लोगों से कहा है कि वे गोरक्षा के नाम पर हिंसा फैलाने वाले और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों का ‘भंडाफोड़’ करें। उसने लोगों से कहा कि ‘कुछ अवसरवादियों’ के ‘निंदनीय प्रयासों’ को उन लोगों से नहीं जोड़ना चाहिए जो गायों की वास्तविक सेवा कर रहे हैं और संरक्षण दे रहे हैं।
आरएसएस ने एक बयान में कहा, ‘‘आरएसएस सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे कुछ अवसरवादियों के निंदनीय कृत्यों को उन लोगों से नहीं जोड़ें जो गायों के संरक्षण और सेवा को समर्पित हैं। ऐसे लोगों का भंडाफोड़ किया जाए।’’
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा था कि गोरक्षा के नाम पर कुछ लोग समाज में ‘तनाव और टकराव’ पैदा करना चाहते हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़