आरएसएस प्रमुख मोहन भागत हैं बिहार के दो-दिवसीय दौरे पर

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 11 2025 11:37AM
आरएसएस के एक पदाधिकारी के अनुसार, भागवत सुबह राज्य की राजधानी पहुंचे और स्वयंसेवकों के लिए एक ‘प्रशिक्षण शिविर’ को संबोधित करने के अलावा संगठन की ‘अंदरूनी बैठकें’ करने में दिन बिताया।
बिहार के दो-दिवसीय दौरे पर गये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को संगठन के कामकाज एवं अन्य संबंधित विषयों को लेकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।
आरएसएस के एक पदाधिकारी के अनुसार, भागवत सुबह राज्य की राजधानी पहुंचे और स्वयंसेवकों के लिए एक ‘प्रशिक्षण शिविर’ को संबोधित करने के अलावा संगठन की ‘अंदरूनी बैठकें’ करने में दिन बिताया।
भागवत (74) के बुधवार को और ऐसी बैठकें करने की संभावना है। उसके बाद वह शाम को शहर से रवाना हो जाएंगे। संयोग से, आरएसएस प्रमुख का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है। कुछ महीनों बाद राज्य में विधानसभा चुनाव हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़