आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 16 जनवरी से केरल का दौरा करेंगे

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 15 2025 1:32PM
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके बाद भागवत यहां छात्र स्वयंसेवकों की एक सभा में शिरकत करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, आरएसएस प्रमुख का 21 जनवरी की सुबह वापस लौटने का कार्यक्रम है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत संगठनात्मक गतिविधियों के तहत 16 से 21 जनवरी तक केरल का दौरा करेंगे। संगठन ने बुधवार को यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि अपने प्रवास के दौरान डॉ. भागवत दक्षिणी केरल क्षेत्र में आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न बैठकों में शिरकत करेंगे।
आरएसएस शताब्दी समारोह की प्रस्तावना के रूप में एर्नाकुलम जिले के कोलांचेरी स्थित परमभट्टारा केंद्र विद्यालय में 17 जनवरी को छात्र कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय सभा आयोजित की जाएगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके बाद भागवत यहां छात्र स्वयंसेवकों की एक सभा में शिरकत करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, आरएसएस प्रमुख का 21 जनवरी की सुबह वापस लौटने का कार्यक्रम है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़