आरएसएस ने संगठन की नयी वर्दी की बिक्री शुरू की
[email protected] । Aug 30 2016 11:00AM
पिछले 90 साल से आरएसएस की पहचान के तौर पर रहे खाकी हाफपैंट की जगह 11 अक्तूबर से भूरे रंग का ट्राउजर ले लेगा और 250 रूपये कीमत के साथ नये ड्रेस की बिक्री शुरू कर दी गयी है।
पिछले 90 साल से आरएसएस की पहचान के तौर पर रहे खाकी हाफपैंट की जगह 11 अक्तूबर से भूरे रंग का ट्राउजर ले लेगा और 250 रूपये कीमत के साथ नये ड्रेस की बिक्री शुरू कर दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक सत्तारूढ़ भाजपा की वैचारिक मेंटर आरएसएस के सदस्यों को पहले चरण में करीब सात लाख ट्राउजर मुहैया कराए जाएंगे।
आरएसएस औपचारिक रूप से संगठन का संस्थापना दिवस विजयादशमी से नये गणवेश को धारण करेगा जो कि इस साल 11 अक्तूबर को पड़ेगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़