North Goa में अपने ही देश की दो महिलाओं की हत्या के आरोप में एक रूसी व्यक्ति गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative commons

मोरजिम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उसने उसे रस्सी जैसी सामग्री से बांध दिया और बाद में उसका गला रेत दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों के शव शुक्रवार को बरामद कर लिए गए।

उत्तरी गोवा के अरम्बोल और मोरजिम गांवों में 14 तथा 15 जनवरी को रूस की दो महिलाओं की हत्या करने के आरोप में उनके हमवतन एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मांड्रेम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 14 जनवरी को मोरजिम स्थित उसके कमरे में दोस्त एलेना वानीवा (37) की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वानीवा की मकान मालकिन की शिकायत के अनुसार, यह घटना रात 11 बजे के बाद हुई। इसके बाद 15 जनवरी की शाम आरोपी, आठ किलोमीटर दूर स्थित अरम्बोल गांव में अपनी दोस्त एलेना कास्थानोवा (37) से मिलने गया।

मोरजिम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उसने उसे रस्सी जैसी सामग्री से बांध दिया और बाद में उसका गला रेत दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों के शव शुक्रवार को बरामद कर लिए गए। लियोनोव को मांड्रेम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दोहरे हत्याकांड के संबंध में जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़