लोकसभा चुनाव से पहले सबरीमला संगठन ने नामजप धरना दिया

saberimala-organization-held-hostage-before-lok-sabha-elections

जबरदस्त गर्मी के बावजूद महिलाओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सचिवालय के सामने एकत्र हुए और ‘नामजप’ धरना दिया ।

तिरूवनंतपुरम। केरल में लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के विभिन्न हिंदू संगठनों के एक मंच ने सबरीमला आंदोलन के दौरान अपने सदस्यों के खिलाफ बड़े पैमाने पर मामले दर्ज किए जाने के विरोध में शनिवार को धरना दिया। सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के पिछले साल 28 सितंबर के फैसले को माकपा नीत राज्य सरकार द्वारा लागू किये जाने के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाली ‘‘सबरीमला कर्म समिति’’ ने आरोप लगाया कि उनके सदस्यों को ‘‘गैरकानूनी तरीके से’’ आपराधिक मामलों में फंसाया गया है।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में उठाएंगे सबरीमाला मंदिर का मुद्दा: केरल भाजपा

जबरदस्त गर्मी के बावजूद महिलाओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सचिवालय के सामने एकत्र हुए और ‘नामजप’ धरना दिया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भगवान अयप्पा की तस्वीर के सामने उनका मंत्रोच्चार किया। केरल में संसदीय चुनाव एक ही चरण में 23 अप्रैल को होना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़