लोकसभा चुनाव में उठाएंगे सबरीमाला मंदिर का मुद्दा: केरल भाजपा

we-will-raise-sabarimala-issue-during-ls-campaign-says-kerala-bjp
[email protected] । Mar 29 2019 2:36PM

भाजपा की केरल इकाई के प्रमुख पी एस श्रीधरन पिल्लई ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि अगर कानून केंद्र को मामले में हस्तक्षेप करने की मंजूरी देता तो भाजपा मंदिर की परंपराओं की रक्षा करने के लिए नया कानून लाने के संबंध में हरसंभव कदम उठाती।

तिरुवनंतपुरम। भाजपा केरल में लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रचार अभियान के दौरान सबरीमला मंदिर में महिलाओें के प्रवेश का मुद्दा उठाएगी। भाजपा की केरल इकाई के प्रमुख पीएस श्रीधरन पिल्लई ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि अगर कानून केंद्र को मामले में हस्तक्षेप करने की मंजूरी देता तो भाजपा मंदिर की परंपराओं की रक्षा करने के लिए नया कानून लाने के संबंध में हरसंभव कदम उठाती।

इसे भी पढ़ें: सबरीमाला महज धर्म का मुद्दा नहीं, BJP महासचिव बोले- है ये संवैधानिक मुद्दा

उन्होंने कहा कि प्रत्येक भाजपा उम्मीदवार को शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार अभियान के दौरान सबरीमला में भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं पर हमले के प्रयास और उनका विश्वास तोड़ने की कोशिशों का मुद्दा उठाने का अधिकार है। पिल्लई ने पहले कहा था कि भाजपा लोकसभा चुनाव प्रचार में सबरीमला मुद्दे का इस्तेमाल नहीं करेगी। लेकिन बाद में उन्होंने इस मुद्दे को उठाने की बात कही जिससे विवाद उठ गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़