गुपकार गठबंधन में पड़ने लगी दरार, सज्जाद लोन ने किया किनारा

सज्जाद लोन ने गुपकार घोषणापत्र गठबंधन के घटक दलों में जारी वर्चस्व और कलह के बारे में उल्लेखित करते हुए कहा कि कोई दल एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते। जिसके बाद सज्जाद लोन ने गुपकार गठबंधन से अलग होने का फैसला किया।
पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन जिसमें जम्मू कशमीर की क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं वो अब धीरे-धीरे बिखरने लगा है। पीपुल्स कांफ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद लोन ने गुपकार गठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि गुपकार घोषणापत्र गठबंधन के घटक दलों में जारी वर्चस्व और कलह के बारे में उल्लेखित करते हुए कहा कि कोई दल एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते। जिसके बाद सज्जाद लोन ने गुपकार गठबंधन से अलग होने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें: अगले महीने खत्म हो जाएगा राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व, जानें आगे क्या होगा?
गौरतलब है कि 17 नवंबर 2020 को नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के जीए मीर, सीपीएम के एमवाई तारीगामी, पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद गनी लोन,आवामी नेशनल कांफ्रेस के मुजफ्फर शाह ने गुपकार गठबंधन का गठन किया था।
Jammu and Kashmir: Sajad Gani Lone led J&K People's Conference has pulled out of People's Alliance for Gupkar Declaration (PAGD).
— ANI (@ANI) January 19, 2021
In a letter to Dr Farooq Abdullah, President PAGD, Sajad Lone states, "We are divorcing from the alliance not
its objectives". pic.twitter.com/gA9WPmGjK8
अन्य न्यूज़