- |
- |
गुपकार गठबंधन में पड़ने लगी दरार, सज्जाद लोन ने किया किनारा
- अभिनय आकाश
- जनवरी 19, 2021 18:37
- Like

सज्जाद लोन ने गुपकार घोषणापत्र गठबंधन के घटक दलों में जारी वर्चस्व और कलह के बारे में उल्लेखित करते हुए कहा कि कोई दल एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते। जिसके बाद सज्जाद लोन ने गुपकार गठबंधन से अलग होने का फैसला किया।
पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन जिसमें जम्मू कशमीर की क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं वो अब धीरे-धीरे बिखरने लगा है। पीपुल्स कांफ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद लोन ने गुपकार गठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि गुपकार घोषणापत्र गठबंधन के घटक दलों में जारी वर्चस्व और कलह के बारे में उल्लेखित करते हुए कहा कि कोई दल एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते। जिसके बाद सज्जाद लोन ने गुपकार गठबंधन से अलग होने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें: अगले महीने खत्म हो जाएगा राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व, जानें आगे क्या होगा?
गौरतलब है कि 17 नवंबर 2020 को नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के जीए मीर, सीपीएम के एमवाई तारीगामी, पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद गनी लोन,आवामी नेशनल कांफ्रेस के मुजफ्फर शाह ने गुपकार गठबंधन का गठन किया था।
Jammu and Kashmir: Sajad Gani Lone led J&K People's Conference has pulled out of People's Alliance for Gupkar Declaration (PAGD).
— ANI (@ANI) January 19, 2021
In a letter to Dr Farooq Abdullah, President PAGD, Sajad Lone states, "We are divorcing from the alliance not
its objectives". pic.twitter.com/gA9WPmGjK8
दिल्ली के प्रताप नगर में एक फैक्टरी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 27, 2021 08:53
- Like

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना तड़के करीब तीन बजकर 47 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 18 गाड़ियों को रवाना किया गया।
नयी दिल्ली। दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में शनिवार तड़के एक फैक्टरी में आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें: J&K के पुंछ और रामबन में आग लगने से छह दुकानें जलीं, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना तड़के करीब तीन बजकर 47 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की 18 गाड़ियों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अभी चल रहा है और आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
Delhi: Fire breaks out at a factory in Pratap Nagar area. Fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/R7ZvFXiOcM
— ANI (@ANI) February 27, 2021
JEE मेन्स के पहले चरण में 95 फीसदी उम्मीदवार हुए शामिल, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 27, 2021 08:49
- Like

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट किया कि यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि जेईई के पहले चरण की परीक्षा में 95 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई।
नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शुक्रवार को कहा कि देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेंस के पहले चरण में 95 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए। उन्होंने ट्वीट किया कि यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि जेईई के पहले चरण की परीक्षा में 95 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई। मुझे आशा है कि एनटीए भविष्य में भी सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन करेगा। प्रवेश परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई थी।
इसे भी पढ़ें: अपरिवर्तित रहेगा JEE और NEETप्रवेश परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम: शिक्षा मंत्रालय
ऐसा पहली बार है जब 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की गई, जिनमें असमी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती शामिल है। छात्रों की सुविधा के मद्देनजर इस साल से परीक्षा वर्ष में चार बार आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के अगले चरण मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने की घोषणा, JEE एडवांस की परीक्षा 3 जुलाई को होगी आयोजित
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जेईई परीक्षा 311 शहरों के 828 केद्रों पर आयोजित की गई। इनमें विदेश के 10 केंद्र - बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत में बने परीक्षा केंद्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोका-ल का पालन किया गया।
Happy to note that the attendance in JEE first phase exam was 95%. I hope NTA will conduct the exam successfully in future also. @DG_NTA pic.twitter.com/EKD3VqMg9R
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) February 26, 2021
किसान कांग्रेस के सदस्यों ने कृषि मंत्री के आवास के बाहर किया प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 27, 2021 08:44
- Like

किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि किसान अंत तक लड़ेंगे और सरकार को उनकी मांगों को मानना चाहिये तथा तीनों काले कानूनों को वापस लेना चाहिये।
नयी दिल्ली। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के सदस्यों ने शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ यहां केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और इन कानूनों को वापस लेने की मांग की। किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर ‘‘सोई हुई सरकार को जगाने के प्रयास के तहत कृषि मंत्री के आवास का घेराव किया।’’
इसे भी पढ़ें: MP सरकार ने कोरोना काल में किसानों, गरीब जनता की आर्थिक मदद की है: शिवराज
उन्होंने कहा कि ‘‘तीनों काले कानूनों’’ को पारित किये जाने के समय से ही किसान कांग्रेस कृषकों के साथ खड़ी है और उनके मुद्दे का समर्थन कर रही है। सोलंकी ने कहा, ‘‘किसान अंत तक लड़ेंगे और सरकार को उनकी मांगों को मानना चाहिये तथा तीनों काले कानूनों को वापस लेना चाहिये।’’ कुछ कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के दौरान थोड़े समय के लिये हिरासत में लिया गया।
आज @Kisan_Congress ने @SurenderAICC के नेतृत्व में कृषि मंत्री के आवास का घेराव कर तीन काले कानूनों को वापिस लेने की मांग की। यह भीड़ सबूत है किसान सरकार से नाराज है pic.twitter.com/6kDgTMYfhQ
— Kisan Congress (@Kisan_Congress) February 26, 2021

