Rahul Gandhi की राम से तुलना पर बोले सलमान खुर्शीद, जो भगवान की राह पर चलता है उसकी...
अपने बयान में सलमान खुर्शीद ने कहा कि भगवान से तुलना न किसी की हो सकती है न मैं कर सकता हूं। लेकिन जो भगवान की राह पर चलता है उसकी सराहना मैं जरूर करूंगा।
राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर कर पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सुर्खियों में आ गए हैं। अब भाजपा उन पर जबरदस्त तरीके से निशाना साध रही है। इन सबके बीच सलमान खुर्शीद ने कहा कि भगवान से तुलना किसी की हो सकती है और ना ही मैं कर सकता हूं। अपने बयान में सलमान खुर्शीद ने कहा कि भगवान से तुलना न किसी की हो सकती है न मैं कर सकता हूं। लेकिन जो भगवान की राह पर चलता है उसकी सराहना मैं जरूर करूंगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर किसी में मर्यादा पुरुषोत्तम देखें तो क्या उसकी हम तारीफ नहीं कर सकते? क्या तारीफ सिर्फ एक ही पार्टी कर सकती है?
इसे भी पढ़ें: Congress ने जारी किया उत्तर प्रदेश में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ का रूट मैप, कैराना भी शामिल
इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी अपनी बात रखी। सलमान खुर्शीद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब यात्रा जाएगी तब फारूक अब्दुल्ला यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा में शामिल होन के लिए उत्तर प्रदेश से स्वामी प्रसाद मौर्य की पुष्टि आई है। मायावती जी ने भी यात्रा के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के पास करने के लिए कुछ नहीं है, वे यात्रा पर टिप्पणी करते रहते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 2 कदम ही चले होते तो समझ पाते कि इस तरह चलने में कितनी हिम्मत लगती है।
इसे भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद ने राम से की राहुल गांधी की तुलना, आचार्य सत्येंद्र दास बोले- कोई भी व्यक्ति भगवान नहीं हो सकता
खुर्शीद ने क्या कहा था
राहुल गांधी की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से न आने के सवाल पर खुर्शीद ने कहा, ‘‘भगवान राम हर जगह नहीं जा सकते, जबकि उनकी खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है। उनकी खड़ाऊ लेकर हम (कांग्रेसी) चल रहे हैं। खड़ाऊ उत्तर प्रदेश आ चुकी है, तो राम जी भी आ ही जाएंगे।’’ खुर्शीद ने कहा, ‘‘राहुल गांधी एक ‘योगी’ की तरह तपस्या कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी की क्षमता सीमित नहीं है। वह ‘सुपर ह्यूमन’ हैं। कड़ाके की सर्दी में टीशर्ट पहने निकलते हैं और कहते हैं कि तपस्या कर रहा हूं।’’
अन्य न्यूज़