संचार साथी पोर्टल को मिले रिकॉर्ड 15.5 करोड़ हिट– केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया

Jyotiraditya Scindia
ANI

केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने कहा, “मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस पोर्टल को अब तक 15.5 करोड़ से अधिक हिट्स प्राप्त हो चुके हैं।” उन्होंने बताया पोर्टल की सफलता को देखते हुए संचार साथी का मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया, जिसे 17 जनवरी 2025 को Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया गया।

नई दिल्ली। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 30 जुलाई को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान ‘संचार साथी’ पोर्टल से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह पोर्टल 16 मई 2023 को स्थापित किया गया था। 

उन्होंने कहा, “मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस पोर्टल को अब तक 15.5 करोड़ से अधिक हिट्स प्राप्त हो चुके हैं।” उन्होंने आगे बताया कि पोर्टल की सफलता को देखते हुए संचार साथी का मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया, जिसे 17 जनवरी 2025 को Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया गया। अब तक इस ऐप को भी लगभग 44 लाख हिट्स मिल चुके हैं

All the updates here:

अन्य न्यूज़