वाहवाही की चाह रखे बगैर लोगों के बीच जाकर काम करते हैं संघ के स्वयंसेवक: मोहन भागवत

Mohan Bhagwat

हिन्दी समाचार पत्र ‘स्वदेश’ के पूर्व संपादक और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दिवंगत माणिक चन्द्र वाजपेयी की जन्मशती पर भागवत ने कहा कि समाज कल्याण और पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के बावजूद वह कभी सुर्खियों में नहीं रहे।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि संगठन की सबसे बड़ी ताकत उसके स्वयंसेवक हैं जो बिना किसी वाहवाही और इनाम की लालच के लोगों के बीच लगातार अथक परिश्रम करते रहे हैं। हिन्दी समाचार पत्र ‘स्वदेश’ के पूर्व संपादक और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दिवंगत माणिक चन्द्र वाजपेयी की जन्मशती पर भागवत ने कहा कि समाज कल्याण और पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के बावजूद वह कभी सुर्खियों में नहीं रहे। 

इसे भी पढ़ें: विश्व को अपना बनाना है तो पहले भारत को अपना बनाना होगा: मोहन भागवत

भागवत ने कहा कि लोकप्रियता और महत्ता दो अलग-अलग चीजें हैं और संघ में ऐसे लोग हैं जो बिना किसी वाहवाही की इच्छा के लगातार कल्याण कार्य करते रहते हैं। वाजपेयी का उदाहरण देते हुए भागवत ने कहा कि वे लोग महत्वपूर्ण हैं, लेकिन लोकप्रिय नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक उस बीज की तरह हैं जो स्वयं मिट्टी में मिल जाता है ताकि पेड़ का जन्म हो सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़