सपा की इस घटना को यादकर विधान परिषद में फूट-फूटकर रोए संजय निषाद

Sanjay Nishad
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जेल में हमें तन्हाई में रखा गया था, मैं योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने मेरी सुध ली और हमारी जातियों के विकास की सुध ली। इसी बीच संजय निषाद ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे लोगों को देश में राजनीति करने का हक नहीं है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संजय निषाद विधान परिषद में अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए और जमकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। अपने भाई की हत्या का उल्लेख करते हुए संजय निषाद फूट-फूटकर रोए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि 7 जून, 2015 को कसरवल कांड मेरे लोगों पर सपा सरकार ने गोलियां चलवाईं, उसमें मेरा भाई मारा गया और मुझे 302 के तहत जेल में रखा गया था। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव के बयान पर शायराना अंदाज में CM योगी का जवाब, ममता बनर्जी पर भी बोला जोरदार हमला 

उन्होंने कहा कि जेल में हमें तन्हाई में रखा गया था, मैं योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने मेरी सुध ली और हमारी जातियों के विकास की सुध ली। इसी बीच संजय निषाद ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे लोगों को देश में राजनीति करने का हक नहीं है। हमें सबसे बड़ा अपराधी घोषित किया था। ऐसे नेता नहीं चाहिए।

संजय निषाद ने जांच की मांग की

संजय निषाद ने कहा कि मेरे साथियों के साथ मेरा मुकदमा वापस होना चाहिए। इन लोगों (सपा सरकार) ने 2015 में फर्जी 302 का मुकदमा लगाया। मेरे 6 साथियों को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने माना है कि पुलिस की गोली चली है। मैं चाहता हूं कि इस मामले की जांच हो। मेरे साथ मेरे सारे लोगों के मुकदमे वापस हों। मैं धन्यवाद दूंगा सीएम योगी को जो हमारे समाज के लिए आगे आए है। 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल के अभिभाषण पर CM योगी बोले- हमारा मिशन सत्ता प्राप्ति नहीं, देश है 

क्या है कसरवल कांड ?

सरकारी नौकरियों में निषादों को 5 फीसद आरक्षण देने की मांग को लेकर संजय निषाद के नेतृत्व में हजारों लोगों ने 7 मई, 2015 को कसरवल के पास स्थित रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर रेल ट्रैक खाली कराने का प्रयास किया। लेकिन मामला आक्रामक हो गया और तोड़फोड़-आगजनी होने लगी। जिसके बाद कई राउंड गोलियां भी दागी गईं। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और 2 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़