Sanjay Singh को मिली बेल हमारी न्यायपालिका के साथ जांच ऐजेंसियों की निष्पक्षता का प्रमाण: Virendraa Sachdeva

Virendraa Sachdeva
X

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि सांसद संजय सिंह की जमानत के विपक्षी नेता समझ लें की भारतीय कानून में जेल एवं बेल दोनों न्यायाधीश देते हैं जांच ऐजेनसी या सरकार नही।

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि शराब घोटाले के आरोपी सांसद संजय सिंह को मिली बेल हमारी न्यायपालिका के साथ जांच ऐजेंसियों की निष्पक्षता का प्रमाण है।

उन्होंने कहा, 'अभी आज सुबह तक आम आदमी पार्टी नेता यह कहते नही थक रहे थे की केन्द्र सरकार जांच ऐजेंसियों का दुरूपयोग कर हमारे नेताओं को जेल में रख रही है पर आज जिस तरह सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका का विरोध नही किया उसने स्थापित कर दिया की जांच ऐजेनसी केवल तभी तक अभियुक्त की हिरासत मांगती हैं जब तक कानूनी रूप से आवश्यक हो।'

सचदेवा ने कहा है कि सांसद संजय सिंह की जमानत के विपक्षी नेता समझ लें की भारतीय कानून में जेल एवं बेल दोनों न्यायाधीश देते हैं जांच ऐजेनसी या सरकार नही।

All the updates here:

अन्य न्यूज़