शिक्षक दिवस ---- प्राईमरी स्कूल के टीचर संजीव शर्मा को अपने स्कूल कि दशा सुधारने के लिये मिलेगा आज राज्य शिक्षक सम्मान

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में तैनात 18 शिक्षक आज राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे। राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ शिमला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। चयनित शिक्षकों को एक वर्ष का सेवा विस्तार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के प्राइमरी स्कूल बलग का घाट में तैनात मुख्य प्रभारी संजीव शर्मा उन 18 शिक्षकों में से एक हैं, जिन्हें आज राज्य सरकार की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने अपने स्कूल के छोटे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए मेहनत की और उसमें भी सफल भी रहे। जिससे छात्रों की तादाद भी सरकारी स्कूल में बढी।
बिलासपुर के बलग का घाट स्कूल में पांच साल पहले तैनात हुये थे। इसके बाद उन्होंने शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए इस स्कूल में प्रोजेक्टर लगवाया। और अभिभावकों को अपने बच्चों को निजी स्कूलों के बजाये सरकारी स्कूल में दाखिल करने के लिए प्रेरित किया। इसका परिणाम यह हुआ कि उनके स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ गई।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक का लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया
इसके साथ ही उन्होंने स्कूल में पेंटिंग भी करवाई ताकि बच्चे खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए स्कूल में बाक्सिंग बैग भी स्थापित किया जिस पर छोटे बच्चे अपनी प्रेक्टिस करते हैं। यही नहीं उनके कार्यकाल में एसएमसी ने दो बार बेस्ट एसएमसी का भी खिताब जीता है। इसके अलावा उन्होंने स्कूल में पेमोलिन भी स्थापित किया है जिस पर छोटे बच्चे मस्ती करते नजर आते हैं।
संजीव शर्मा ने स्कूल में अध्यापकों की कमी होते हुए भी पांच कक्षाओं के 57 बच्चों को संभाल रखा है। समय पर उन्हें आनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है। संजीव शर्मा के इन प्रयासों को देखते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड से उन्हें शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: देश और समाज की रचना में युवाओं की एहम भूमिका : प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना
बलग का घाट प्राइमरी स्कूल के एसएमसी प्रधान अनिल ठाकुर का कहना है स्कूल में बहुत ही बेहतर कार्य हुआ है। कोरोनाकाल में भी आनलाइन पढ़ाई और योग के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रोजेक्टर से बच्चों में पढ़ाई की रुचि बढ़ी है। बच्चों को आनलाइन समझाने में बड़ी आसानी हो रही है। स्कूल में रंग रोगन का कार्य भी बहुत अच्छा कार्य करवाया है। स्कूल में गेट का भी निर्माण किया है।
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में तैनात 18 शिक्षक आज राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे। राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ शिमला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। चयनित शिक्षकों को एक वर्ष का सेवा विस्तार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की और वर्तमान पाबन्दियों को जारी रखने का निर्णय
सम्मान पाने वाले शिक्षकों में प्रिंसिपल जिया लाल नेगी रिकांगपिओ, रामपुर स्कूल के प्रवक्ता प्रेम लाल दुल्टा, संजौली स्कूल के प्रवक्ता अजय कुमार वशिष्ठ, रोहड़ू के अढ़ाल स्कूल के टीजीटी पंकज शर्मा, सोलन के बघेरी स्कूल के डीपीई सुमित सिंह, सोलन के चमत भरेच स्कूल के शास्त्री हरदेव, बरोटीवाला स्कूल के पीईटी सुरेंद्र पाल मेहता, मंडी के खडूना स्कूल से जेबीटी इंद्रेश कुमार, सिरमौर के गलांघाट स्कूल के टीजीटी विवेक कुमार कौशिक, ऊना के बसाल स्कूल के डीएम सुभाष चंद, बिलासपुर के बलग का घाट स्कूल के एचटी संजीव कुमार, हमीरपुर के बीर बघेरा स्कूल के सीएचटी सुरेश कुमार, लाहौल-स्पीति के केलांग स्कूल के सीएचटी छिम्मे आंगमो और कांगड़ा के टिहरी स्कूल के जेबीटी राजेंद्र कुमार का चयन किया गया है। कुल्लू जिले के नग्गर स्कूल के प्रवक्ता धर्म चंद, मंडी जिले के डडोह स्कूल के टीजीटी कुंजुन वर्मा और थुनाग स्कूल के सीएचटी इंद्र सिंह ठाकुर को चयन कमेटी ने चुना है। वर्ष 2020 में हमीरपुर के प्रवक्ता नरदेव सिंह को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिला था।
अन्य न्यूज़











