सत्यपाल मलिक ने मेघालय के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली

सत्यपाल मलिक

मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बिश्वनाथ सोमद्दर ने मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों की मौजूदगी में मलिक को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शिलांग। सत्यपाल मलिक ने बुधवार को मेघालय के 19वें राज्यपाल के रूप में यहां राजभवन में एक समारोह में शपथ ली। मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बिश्वनाथ सोमद्दर ने मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों की मौजूदगी में मलिक को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मलिक ने तथागत रॉय की जगह ली है, जिनका पांच साल का कार्यकाल मई में पूरा हो गया था। राष्ट्रपति भवन से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया था कि गोवा के राज्यपाल का तबादला करके उन्हें मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़