पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जांच के लिए बनेगी एक्सपर्ट कमेटी

Supreme Court
निधि अविनाश । Oct 27 2021 11:09AM

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस पर केंद्र द्वारा कोई विशेष खंडन नहीं किया गया, इस प्रकार हमारे पास याचिकाकर्ता की दलीलों को प्रथम दृष्टया स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, हम एक एक्सपर्ट समिति नियुक्त करते हैं जिसका कार्य सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देखा जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कथित पेगासस मामले की स्वतंत्र अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर अपना आदेश सुनाया है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस पर केंद्र द्वारा कोई विशेष खंडन नहीं किया गया, इस प्रकार हमारे पास याचिकाकर्ता की दलीलों को प्रथम दृष्टया स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, हम एक एक्सपर्ट समिति नियुक्त करते हैं जिसका कार्य सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देखा जाएगा। इस मामले की रिपोर्ट 8 हफ्ते में सौपी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक का हमला जारी, कहा- NCB अधिकारी का जीवन फर्जीवाड़े से भरा है

बता दें कि, तीन सदस्यीय समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आर.वी. रवींद्रन करेंगे। अन्य सदस्य आलोक जोशी और संदीप ओबेरॉय होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़