ऑक्सीजन संकट पर SC में सुनवाई, केंद्र ने कहा- दिल्ली को 730MT ऑक्सीजन दी गयी

SC hearing on oxygen crisis
रेनू तिवारी । May 6 2021 11:57AM

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों को केंद्र द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति से संबंधित मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। सरकार को उच्चतम न्यायालय को यह बताना होगा कि वह दिल्ली के अस्पतालों को ऑक्सीजन कैसे प्रदान करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों को केंद्र द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति से संबंधित मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। सरकार  को उच्चतम न्यायालय को यह बताना होगा कि वह दिल्ली के अस्पतालों को ऑक्सीजन कैसे प्रदान करेगा। इस मामले पर केंद्र सरकार ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। केंद्र ने कोर्ट से कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन संकट को देखते हुए कल 730MT ऑक्सीजन दी गयी है। 230MT ट्रेन से ऑक्सीजन दिल्ली पहुंच रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: केरल में राज्य सरकार ने लगाया एक हफ्ते का लॉकडाउन, केवल जरूरी समान ही मिलेंगे 

सॉलिसिटर-जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वर्तमान में दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का एक महत्वपूर्ण भंडार है। एसजी ने कहा कि राजस्थान, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य भी अपने अस्पताल की मांगों को पूरा करने के लिए अधिक ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गयी है।

सुनवाई जारी आगे की जानकारी की प्रतीक्षा करें- 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़