केरल की राजधानी में बस के सड़क किनारे दीवार से टकराने से स्कूली बच्चे घायल

bus accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

विझिंजम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक निजी स्कूल की बस में लगभग 50 बच्चे सवार थे और उनमें से 20 को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि दुर्घटना से उनमें से कई डरे हुए और सदमे में थे।

केरल के तिरुवनंतपुरम में बुधवार सुबह एक स्कूल बस के एक दीवार से टकरा जाने से तीन बच्चे मामूली रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे विझिंजम के निकट हुई।

विझिंजम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक निजी स्कूल की बस में लगभग 50 बच्चे सवार थे और उनमें से 20 को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि दुर्घटना से उनमें से कई डरे हुए और सदमे में थे।

उन्होंने बताया कि उनमें से केवल तीन को मामूली चोटें आईं हैं और उनका इलाज किया जा रहा है, जबकि बाकी को छुट्टी दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि चालक के अनुसार, किसी तकनीकी समस्या के कारण वह वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे यह सड़क के किनारे एक दीवार से टकरा गया। उन्होंने कहा, ‘‘हम वाहन का निरीक्षण करेंगे और यदि कोई समस्या पाई जाती है तो मामला दर्ज किया जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़