Rakshabandhan 2023 पर Modi-Yogi को बच्चियों ने बाँधी Rakhi, बॉर्डर पर तैनात जवानों को राखी बाँधने पहुँचीं महिलाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार भारतीय संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव तथा सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।
बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े उत्साह के साथ देशभर में मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों को तो राखी बांध ही रही हैं साथ ही सीमाओं की रक्षा के लिए अपने घर से दूर तैनात भाइयों को भी राखी बांध रही हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बच्चियों ने राखी बांध कर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की। रक्षाबंधन के अवसर पर दिल्ली में स्कूल की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी तो वह काफी खुश दिखे। बच्चियों के साथ उन्होंने काफी बातचीत भी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार भारतीय संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव तथा सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोक भवन में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बच्चियों ने सीएम की कलाई पर राखी बांधी। हम आपको बता दें कि श्रावण मास की पूर्णिमा को हर साल मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है। अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती हैं, वहीं भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: भारतीय बाजारों से चीनी कब्जा हटाने में इस तरह सफल हुए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दूसरी ओर बहनें सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी राखी बांधने पहुंचीं तो जवानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी जवानों ने कहा कि घर से दूर यहां बहनों से मिलकर हमें बहुत खुशी हो रही है। राखी बांधने आई महिलाओं ने भी कहा कि वीर जवान भाइयों को राखी बांध कर हमें बेहद खुशी हो रही है क्योंकि यही वह लोग हैं जिनकी बदौलत हमारा देश सुरक्षित रहता है।
अन्य न्यूज़