अगरतला में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे सिंधिया

25 जनवरी को केंद्रीय मंत्री डुम्बुर में ₹276.78 करोड़ की लागत वाली माताबाड़ी पर्यटन परिपथ परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह गुवाहाटी, असम प्रस्थान करेंगे, जहाँ सिंधिया बांस परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा गुवाहाटी विश्वविद्यालय में आयोजित ‘प्रतिदिन अचीवर अवॉर्ड्स, 2026’ समारोह में शामिल होंगे।
नई दिल्ली/अगरतला केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 23 से 25 जनवरी 2026 तक त्रिपुरा और असम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सिंधिया दोनों राज्यों में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास कार्यक्रमों तथा क्षेत्रीय दौरे में भाग लेंगे।
अपने उक्त प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री 23 जनवरी को अगरतला पहुँचेंगे और रवीन्द्र सताबार्षिकी भवन, इंद्रनगर में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात सिंधिया अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) विंग तथा अगरतला सरकारी डेंटल कॉलेज का भ्रमण करेंगे और तत्पश्चात वह त्रिपुरा सुंदरी शक्तिपीठ (माताबाड़ी मंदिर) में दर्शन करेंगे।
24 जनवरी को सिंधिया उत्तर त्रिपुरा जिले के कदमतला का दौरा करेंगे, जहाँ वह ₹78.53 करोड़ की अगरवुड (अगर) परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सिंधिया उनाकोटी विरासत स्थल का भी भ्रमण करेंगे।
25 जनवरी को केंद्रीय मंत्री डुम्बुर में ₹276.78 करोड़ की लागत वाली माताबाड़ी पर्यटन परिपथ परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह गुवाहाटी, असम प्रस्थान करेंगे, जहाँ सिंधिया बांस परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा गुवाहाटी विश्वविद्यालय में आयोजित ‘प्रतिदिन अचीवर अवॉर्ड्स, 2026’ समारोह में शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह दौरा पूर्वोत्तर क्षेत्र के समग्र विकास, स्थानीय संसाधनों के सशक्त उपयोग, रोजगार सृजन और सांस्कृतिक-पर्यटन संभावनाओं को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
अन्य न्यूज़












